सतना। दस्यु जीवन से राजनीति का सफर तय करने वाले चित्रकूट के विधायक प्रेम सिंह बरौंधा का सोमवार को बिड़ला अस्पताल में निधन हो गया। कांग्रेस विधायक बरौंधा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने पंडित दीन दयाल कार्य विस्तार योजना तथा ग्राम सम्पर्क योजना के तहत् दतिया विकासखण्ड़ के ग्राम कुरथरा का भ्रमण किया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्त्तिव एवं कृत्तिव तथा गरीबों के प्रति सोच की जानकारी दी। उन्होंने एक समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किये तथा चार हितग्राहियों को पक्के आवास बन जाने के उपरांत चाबियां सौंपी।
देवास। पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद से बैंक नोट प्रेस यानि बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में युद्धस्तर पर पांच सौ रुपए के नए नोट छापे जा रहे हैं। इस दौरान सौ के भी नोट छप रहे थे लेकिन अब सौ रुपए के नए नोट छापना बंद कर दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो सौ और 50 के नए नोट नई डिजाइन के साथ छापे जाएंगे।
इंदौर.अमावस्या पर राजस्थान के सांवलियाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर 5 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल ने बताया, मदद नहीं मिलती तो दम घुटने से हो जाती सबकी मौत…
-नीमच से 10 किमी दूर नयागांव रोड पर ट्रॉली पलटने के बाद रास्ते से गुजर रहे लोग अपना सारा काम छोड़ मदद के लिए दौड़े।
-घायलों को अस्पताल पहुंचाने में उन्होंने मदद की लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर सूचना के बाद भी परिसर में बने अपने क्वाटर्स से समय पर बाहर नहीं आ सके।
मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने गत दिवस हलाली डेम में मछली-पालन का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री आर्य ने मौके पर ठेकेदार द्वारा टीकमगढ़ से मंगवाकर डलवायी जा रही मरणासन्न मत्स्य बीज पर गहरी अप्रसन्नता जाहिर की। श्री आर्य ने इतनी गर्मी के मौसम में बिना पूरी सुरक्षा के मत्स्य बीज लाने, रजिस्टर में गड़बड़ी पाये जाने, स्थानीय समितियों को मत्स्याखेट में हो रही परेशानी और अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रबंधक श्री विकास श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये।
जिला अब खेती के मामले में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है, पहले इस जिले में केवल दो फसलें ली जाती थीं, रबी और खरीफ। अब जिले में सब्जी भाजी के साथ ही घूईया तथा मूंग और उड़द की फसले भी ली जा रही हैं इनका रकबा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
जिले के जबेरा और दमोह विकास खण्ड के ग्राम सिमरी जालम, पटना, पौड़ी, सिगौड़ीकला, बनवार, जबेरा, कंजई मानगढ़, सहित अन्य गांव में हरियाली देखते ही बनती है।
नगर में जल संरक्षण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियान के तहत गुरुवार को सुबह इंदिरा वार्ड में सतपाल आश्रम के पास कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य ने यहां के निवासियों से भेट कर उन्हें जल संरक्षण की सलाह दी। साथ ही कहा कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि लाने के लिए अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अवश्य तैयार करें। इस दौरान रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए काम कर रही समाज सेवी संस्था प्रतिध्वनि के सदस्य भी मौजूद थे। वार्ड के निवासियों से अपने ट्यूबवेलों में सोख्ता गड्ढा निर्माण करवाने की भी इस दौरान अपेक्षा की गई।
भोपाल/गुना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को जान से मारने की धमकी मिली है। वे लगातार कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बोल रहे थे। इसके बाद पास हरिपुर गांव में उनकी तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई है। वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बेहोश हो गए थे। वहां मौजूद भाजपा के नेताओं ने उन्हें संभाला। बताया जा रहा है कि वे तेज गर्मी और कमजोरी के कारण बेहोश हो गए थे। बाद में उन्हें डाक्टरों ने भी देखा।
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दृष्टिबाधित तथा श्रवणबाधित विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10 में तथा स्नातक में प्रथम बार में प्रवेश लेने पर एक लेपटॉप एक बार प्रदाय करने का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निःशक्त विद्यार्थियों को पात्रता के आधार पर मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
प्रभारी मंत्री द्वारा मनासा में डेढ़ करोड़ लागत के ऑडिटोरियम भवन का भूमि पूजन सम्पन्न। मनासा नगर में स्विमिंग पूल निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा विशेष निधि से 50 लाख रूपये स्वीकृति की घोषणा की। महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सोमवार को मनासा में नगर पंचायत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम भवन का भूमि पूजन कर, शिलान्यास किया।